सरस्वती शिशु मंदिर बसना में श्री कृष्ण जन्मोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर बसना में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया . कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, मां भारती एवं भगवान श्री कृष्णा के बाल रूप के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात आरती भी की .

पिथौरा| सरस्वती शिशु मंदिर बसना में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया . कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, मां भारती एवं भगवान श्री कृष्णा के बाल रूप के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात आरती भी की .नरसिंह शिक्षा समिति के व्यस्थापक रामचंद्र अग्रवाल द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया .
मंडी प्रांगण में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालयीन भैया बहनों द्वारा चारों ओर श्रीकृष्ण के सोलह कलाओं से युक्त श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को प्रदर्शित करने वाले झांकियां प्रदर्शित की . माखन चोरी , श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, वस्त्र चोरी, यमुनापार, गोवर्धन धारण, धनुर्यज्ञ, नरसिंह अवतार, द्रोपदी चीर हरण, चक्रव्यूह भेदन, गोलोक दर्शन राधा कृष्ण की झांकियां उपस्थित हजारों की भीड़ को मंत्रमुग्ध कर रही थीं .

दूसरी ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी, उड़िया, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, भांगड़ा नृत्य राउत नाचा और जसगीत श्री कृष्ण भजन लगातार तीन घण्टे तक चलते रहे। पूरा मंडी प्रांगण जन समूह से खचाखच भरा हुआ था .

व्यवस्थापक श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय नींव का पत्थर होता है | विद्यालय एक छोटा सा मंच है | दायित्यों , कर्तव्यों एवं विचार व्यक्त करने की कला सिखते हैं , और भविष्य में उसका प्रदर्शन कर राष्ट्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं .

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र , अध्यक्ष के रूप में रजिन्दर सिंह खनूजा ,व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा एवं विशिष्ट अतिथि सतपाल सिंह छाबड़ा सांकरा का स्वागत किशोर भारती अध्यक्ष भैया निगम प्रधान , कन्या भारती अध्यक्ष बहिन अदिति प्रधान एवं बाल भारती अध्यक्ष भैया चन्दन प्रधान के द्वारा तिलक , वस्त्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया .

सशिम भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाये हुए है–सांसद
स्थानीय सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा की पूरे देश भर में सरस्वती शिशु मंदिर ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है . भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में शिशु मंदिर की अहम् भूमिका है . बसना नगर के शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को देखकर मुझे वृंदावन धाम की याद आ रही है . राधा – कृष्ण के वेश भूषा में सजे हुए छोटे छोटे भैया बहन साक्षात् भगवान राधा – कृष्ण का दर्शन करा रहे थे .उन्होंने विद्यालय कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दस लाख रूपये देने की घोषणा की.

कार्यक्रम के अध्यक्ष रजिंदर सिंह खनूजा ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री कृष्ण एवम भगवान श्री राम में समानताओं एवम लीलाओं का सम्बंद में संक्षिप्त जानकारी दी.

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव , पूर्व प्राचार्य रमेश कुमार कर , अध्यक्ष धनेश्वर साहू , प्राचार्य नंदू राम निर्मलकर , उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं सतीश चन्द्र बेहरा सहसचिव सौम्य रंजन कानूनगो , समिति के सदस्यों में आनंद राम मदनानी , तरुण दास , श्रीमती राजकुमारी गुप्ता, श्रीमती ललिता रात्रे , श्रीमती सपना अग्रवाल ,निर्मल अग्रवाल, संतराम भारद्वाज , कैलाश साहू , भोजराज प्रधान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे . कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त भैया – बहनों , आचार्य बंधु – भगिनियों एवं समितियों का विशेष योगदान रहा .

 

बसना में श्री कृष्ण जन्मोत्सवसरस्वती शिशु मंदिर बसना
Comments (0)
Add Comment