नानक सागर में शबद कीर्तन

नानक सागर में विगत पूर्णिमा में श्रीअखंड पाठ समाप्ति के अवसर पर शबद कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लुधियाना से आये कीर्तन जत्था ने कीर्तन किया

पिथौरा| क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नानक सागर में विगत पूर्णिमा में श्रीअखंड पाठ समाप्ति के अवसर पर शबद कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लुधियाना से आये कीर्तन जत्था ने कीर्तन किया जिसे सुनने भारी संख्या में सिक्ख एबम बंजारा समुदाय के लोग एकत्र हुए.

बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर नानक सागर में शानदार शबद कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया.कार्यक्रम में रायपुर से आये बिट्टू जी एवम लुधियाना से आये टोनी जी ने गढ़फुलझर गुरुद्वारा में शबद कीर्तन किया. शबद कीर्तन सुनने आसपास की सिक्ख संगत,बंजारा समाज के लोग भी पहुचे थे.

नानक सागर:  517 बरस पहले जहाँ गुरुनानक देव रुके थे 2 दिन

इस दौरान बंजारा समाज के गुहा राम बंजारा ने भी गुरुनानक देव जी के भजन गाये. कार्यक्रम के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में रायपुर से कीर्तन जत्था के अलावा रिंकू ओबेरॉय,हरकिशन सिंह राजपूत, जयपुर राजस्थान से पहुँचे  पत्रकार अब्दुल हामिद, रायपुर के मनप्रीत सिंह मुल्तानी, रणवीर सिंह,हरजिंदर सिंह हरजु एवम भूपिंदर सिंह शेरगिल सहित गढ़फुलझर की सिक्ख संगत मौजूद थे.

Nanak SagarShabad Kirtanनानक सागरशबद कीर्तन
Comments (0)
Add Comment