डायवर्सन मामले में रिश्वत लेने वाला सरायपाली तहसील कार्यालय का लिपिक निलंबित

महासमुंद जिले के कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने तहसील कार्यालय सरायपाली के रोशन लाल सोनी (सहायक वर्ग-2) को सिविल सेवा (आचरण) के विपरीत कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रायपुर| महासमुंद जिले के कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने तहसील कार्यालय सरायपाली के रोशन लाल सोनी (सहायक वर्ग-2) को सिविल सेवा (आचरण) के विपरीत कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि रोशन लाल सोनी का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय बागबाहरा में रीडर के पद पर रहते हुए डायवर्सन के प्रकरण में किसी व्यक्ति से 30 हजार रूपए लेने और बाद में पुनः 10 हजार रूपए की राशि मांग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

रोशन लाल सोनी (सहायक वर्ग-2) का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है। निलंबन की अवधि में रोशन लाल सोनी का मुख्यालय तहसील कार्यालय महासमुंद निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

bribeclerk of Saraipali tehsil officeDiversion casesuspendedडायवर्सन मामलेनिलंबितरिश्वतसरायपाली तहसील कार्यालय का लिपिक
Comments (0)
Add Comment