महासमुंद| पटेवा प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में हुए हादसे की दण्डाधिकारी जाँच के आदेश दिए गये हैं | जांच एसडीएम महासमुंद करेंगे |
महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा स्थित प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में पिछले माह 26 जनवरी 2022 को हुई दुर्घटना में छात्रा कु. किरण दीवान की मृत्यु हो गई थी। वहीं एक छात्रा कु. काजल चौहान घायल हुई थी। इस दुर्घटना की जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। छात्रा की मृत्यु छात्रावास प्रांगण में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय प्रांगण के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में पाइप की ऊपरी हिस्सा टकराने से छात्रा की मृत्यु बताई गई।
राष्ट्र ध्वज उतारते पोल हाईवोल्टेज करंट से टकराया , छात्रा की मौत, 1 गंभीर
जांच के बिन्दु इस प्रकार हैं – (1) मृत्तिका की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, (2) मृत्तिका की मृत्यु के लिए यदि कोई जिम्मेदार हैं तो उत्तरदायित्व का निर्धारण, (3) अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने कहा कि जांच बिन्दु के संबंध में किसी को दस्तावेज/साक्ष्य, लिखित या मौखिक पेश करना चाहते हो तो सुनवाई तिथि 24 फरवरी 2022 को अपराह्न 3ः00 बजे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।