साँकरा पुलिस ने पकड़ा खड़खड़िया जुआ

सांकरा पुलिस द्वारा 21/08/2022, को ग्राम धरमपुर थाना सांकरा मे रूपये- पैसे की दाव लगाकर अवैध रूप से खड़खड़िया नामक जुआ खिलते 6 लोगो को पकड़ा है.आरोपियों से करीब 9 हजार रुपये नगद सहित खड़खड़िया खिलाने की समग्र जब्त की है.

पिथौरा| सांकरा पुलिस द्वारा 21/08/2022, को ग्राम धरमपुर थाना सांकरा मे रूपये- पैसे की दाव लगाकर अवैध रूप से खड़खड़िया नामक जुआ खिलते 6 लोगो को पकड़ा है.आरोपियों से करीब 9 हजार रुपये नगद सहित खड़खड़िया खिलाने की समग्र जब्त की है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सांकरा थाना क्षेत्र एवम बलौदाबाजार जिले की बया चौकी क्षेत्र में खड़खड़िया नमक जुआ खिलाने वाले गिरोह सक्रिय है।बताया जाता है कि ये गिरोह ग्रामो में खुद के खर्च से ही मड़ई और मेला आयोजित करते है. इसके बाद जिन कंधों पर इस अवैध कार्य रोकने की जिम्मेदारी होती है उन्हें ही मैनेज कर मड़ई की रात भर खड़खड़िया के नाम पर पूरे ग्राम एवम आसपास के जुआड़ियों को जीत का लालच देकर रात भर में लाखों रुपये कमा लिए जाते है.

इस अवैध काम की शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस स्वयम कभी कोई कार्यवाही नही करती. स्थानीय पुलिस हमेशा उच्च अफसरों के निर्देश पर ही कार्यवाही करती है. सांकरा क्षेत्र में भी लगातार उक्त जुआ खिला कर भोले भाले ग्रामीणों को लूटा जा रहा था.

इसकी शिकायत एक पत्रकार लोचन चौहान द्वारा लगातार सांकरा पुलिस तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाने का प्रयास किया जाता रहा. इसके बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से सोशल मीडिया के जिला स्तर पर उक्त शिकायत की थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे.

लिहाजा खड़खड़िया पर कार्यवाही हेतु सायबर सेल की टीम भेजी गई. जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लोकनाथ पिता मित्र भानु साहू ग्राम धरमपुर,  भूषण पिता निर्मल साहू ग्राम भोकलूडीह, अगस्ती पिता लालो मेहेर ग्राम धरमपुर,  प्रकाश पिता विष्णु बढ़ई ग्राम धरमपुर,  इन्द्रो पिता मुन्ना बाघ ग्राम कोदोगुड़ा एवम कैलाश पिता डोलामनी यादव ग्राम धरमपुर थाना साँकरा को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 8840 रूपये,02 नग मोबाइल कीमती 3000 रूपये, तथा जुआ पट्टी, टोकनी,06 नग गोटी जुमला कीमती 11840 रूपये जब्त कर आरोपीयों की विरुद्ध 13जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया. संपूर्ण कार्यवाही में थाना सांकरा एवं साइबरसेल महासमुंद का संयुक्त विशेष योगदान रहा.

खड़खड़िया जुआसाँकरा पुलिस
Comments (0)
Add Comment