कोलता समाज के पूर्व सभापति रसिक बारीक का निधन

शिक्षक, पूर्व प्राचार्य और कोलता समाज शाखा सभा गिधली के पूर्व सभापति रसिक बारिक (83वर्ष) का आज 18 फरवरी 2022 शुक्रवार को रायपुर में हृदयाघात से निधन हो गया | उनका अंतिम संस्कार  उनके गृह ग्राम मोहका में किया जावेगा ।

सरायपाली| शिक्षक, पूर्व प्राचार्य और कोलता समाज शाखा सभा गिधली के पूर्व सभापति रसिक बारिक (83वर्ष) का आज 18 फरवरी 2022 शुक्रवार को रायपुर में हृदयाघात से निधन हो गया | उनका अंतिम संस्कार  उनके गृह ग्राम मोहका में किया जावेगा ।

वे नवोदित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भूकेल के पूर्व प्राचार्य तरूण बारीक, राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक एवं शिक्षक हेमन्त बारीक के पिता थे ।

उनके निधन पर बाबा विशासहे कुल कोलता समाज ने शोक व्यक्त करते विनम्र श्रद्धांजलि दी  है | माँ रामचण्डी उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, प्रार्थना की है |

former chairman of Kolkata Samajpassed awayRasik Barikकोलता समाजपूर्व सभापतिरसिक बारीक का निधन
Comments (0)
Add Comment