प्रियरंजन चौथी बार लाखगढ़ के सरपंच

महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड की बहुचर्चित ग्राम पंचायत लाखागढ़ का प्रतिष्टित चुनाव लगातार तीन बार सरपंच रह चुके प्रियरंजन कोसरिया ने जीत ली.
प्रियरंजन चौथी बार लाखगढ़ के सरपंच

पिथौरा| महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड की बहुचर्चित ग्राम पंचायत लाखागढ़ का प्रतिष्टित चुनाव लगातार तीन बार सरपंच रह चुके प्रियरंजन कोसरिया ने जीत ली. उन्होंने आने निकटतम प्रत्याशी  इस्मित कोसरिया को 26 मतों से पराजित किया.
ग्राम पंचायत लाखागढ़ में मंगलवार को गहमागहमी के बीच हुए चुनाव में कुल 85 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर ही मतगणना हुई . मतगणना के बाद तीनो मतगणना केंद्र के अलग अलग केंद्रों से घोषित परिणाम में प्रियरंजन कोसरिया को क्रमशः 226+141+198=565 कुल मत मिले.

इसके अलावा इस्मित कोसरिया को 225 +129+185=539 मत. अजहर हसन को 147 +127+126=400 मत,उत्तम वासुदेव को 06+44+27=77 मत प्राप्त हुए.

ज्ञात हो कि लगातार चौथी बार सरपंच निर्वाचित प्रियरंजन कोसरिया वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं.

Lakhgarh SarpanchPriyaranjanप्रियरंजनलाखगढ़ सरपंच
Comments (0)
Add Comment