पिथौरा शहीद स्मारक समिति ने दी नक्सली हमले में शहीद को श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक समिति पिथौरा द्वारा शनिवार को नारायणपुर में नक्सली हमले में शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

पिथौरा| शहीद स्मारक समिति पिथौरा द्वारा शनिवार को नारायणपुर में नक्सली हमले में शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्मारक में उपस्थित जनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शहीद सालिकराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विगत अनेक वर्षों से क्षेत्र में संचालित शहीद स्मारक समिति द्वारा शहीदो को याद करते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

शनिवार को शहीद शालिक राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आर्मी से सेवा निर्वृत्त हुये ग्राम अठ्ठारहगुड़ी के पिताम्बर डड़सेना व उनके परिवार का सम्मान किया गया।

शहीद स्मारक समिति द्वारा सैनिक पिताम्बर को शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान श्री डड़सेना ने अपने उदबोधन में समिति के कार्यों की सराहना करते हुऐ नक्सली हमले में शहीद सालिकराम मरकाम को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के सम्मान व उनके परिजनों के सम्मान करना समाज के लिये गौरव की बात है ।

इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुऐ साहित्यकार संतोष गुप्ता ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाता बल्कि उसकी देशभक्ति की प्रेरणा से अनेकों देशभक्त पैदा होते है। उन्होंने सेना से सेवामुक्त हुये सैनिको का सम्मान करते कहा कि सैनिक कभी सेवा मुक्त नहीं होते बल्कि उनके मार्गदर्शन से देश की उन्नति से सेवा कार्य में निरंतरता बनी रहती है ।

साहित्यकार अन्तर्यामी प्रधान , डोलामणि साहू , अरविंद देवदास सुकेश महंती आदि ने भी संबोधित कर देशभक्ति की चर्चा की। सभा में सैनिक पिताम्बर डड़सेना उनके परिवार पिता अश्वनी डड़सेना , ऋतु , नरेंद्र , खेमेश्वरी , सतरूपा , मीरा , पल्लवी , भारती , अवनी , दुर्गा , नीलू , रमेश , प्राची , तुषार आदि का समिति के श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी , रामेश्वर सोनवानी , अनन्त वर्मा , रितेश महंती , यू के दास , सुरेंद्र सलूजा , कौसल किशोर साहू , अरविंद देवदास , मयंक पांडेय , मोनू नारंग , इंद्रजीत सिन्हा आदि के द्वारा सम्मान किया गया ।

सभा का संचालन दिनेश साहू व आभार रितेश महंती ने किया ।

Martyred JawansNaxalite attackPithora Martyrs Memorial CommitteeTributeनक्सली हमलेपिथौरा शहीद स्मारक समितिशहीद जवानश्रद्धांजलि
Comments (0)
Add Comment