पिथौरा।समीप की पुलिस चौकी बया में आगामी होलिकोत्सव को लेकर चौकी प्रभारी धनेश टाडेकर द्वारा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक चौकी परिसर में आयोजित की। बैठक में सम्मिलित हुए पत्रकारों विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों आदि से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर विचार विमर्श के होली शांतिपूर्वक मनाने का प्रताव पास किया गया।
बैठक में आगामी होली पर्व को लेकर शांति की अपील करते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक पारंपरिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान किसी तरह से हुड़दंग एवं शरारत कर अन्य लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें | कहीं भी किसी तरह से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी बया में दें |
चौकी प्रभारी ने कहा कि हमारा प्रयास बेहतर पुलिलिंग का रहेगा। समिति द्वारा अपनी राय चौकी प्रभारी के सामने रखी जिसमें पेट्रोलिंग, शराब पीकर हुड़दंग, तीन सवारी, अनावश्यक बाजा बजाना, रसी, से रोड जाम करना चंदा मांगना ,पक्की सड़क पर होलिका दहन करना, बिजली तार के नीचे होलिका दहन करना आयल पेंट उपयोग नही करने ,आदि पर समिति द्वारा सुझाव दिया गया जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन समिति को दिया गया।