छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुकेश यादव

ग्राम खुटेरी में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त रूप से आयोजित छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कार्यक्रम में जनपद पंचायत पिथौरा  के उपाध्यक्ष मुकेश यादव शामिल हुए. 

पिथौरा| ग्राम खुटेरी में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त रूप से आयोजित छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कार्यक्रम में जनपद पंचायत पिथौरा  के उपाध्यक्ष मुकेश यादव शामिल हुए.

बता दें छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन करके छत्तीसगढ़ से लुप्त हो रही भंवरा , बाटी, खो-खो, कबड्डी ,  ऊंची कूद, लंबी कूद, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, रस्साकशी, बिल्लस,आदि विभिन्न छत्तीसगढ़ के खेलों को एक नई पहचान देने हेतु छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन पुरे छत्तीसगढ़ मे कराया जा रहा है.

इस अवसर पर ग्राम खुटेरी में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में  मुकेश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा के मुख्य आतिथ्य मे ग्राम खुटेरी ने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक शुरु किया गया.

कार्यक्रम मे श्री यादव के द्वारा अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की खेलकूद संस्कृति सभ्यता को बचाए रखने के लिए जो काम किया गया है बहुत सरहनीय है. छत्तीसगढ़ का भारत वर्ष मे ही नहीं पुरे विश्व में नई पहचान एवं सम्मान मिली है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार किया.

साथ ही किसानों की कर्ज माफी  2640 रुपए में धान खरीदी, भूमिहीन कृषक मजदूरों को सालाना ₹7000 ,बेरोजगार युवा युवतियों को महीना ₹2500, नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना के माध्यम से गोबर खरीदी गोमूत्र खरीदी एवं महिला समूह के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट सुपर कंपोस्ट खाद का निर्माण कराया जा रहा है. इससे महिलाओं को भी उचित रोजगार प्राप्त हुआ है और इस वर्ष नवंबर मे धान खरीदी प्रारंभ होगी.  किसानों से प्रति एकड़  20 क्विंटल एवं ₹2800  की दर से धान की खरीदी करने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किसानी के प्रति ऐतिहासिक कदम है.

उक्त कार्यक्रम के अवसर में करनसिंह दीवान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पिथौरा श्लेखराम दीवान  विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी  बूढ़ेश्वर डडसेना  वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम धंधी  सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी  देवराज साह ठाकुर  सरपंच ग्राम पंचायत अरंड पवन साहू  उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत घोंच रैनु नेताम रतनू ध्रुव नरेंद्र ध्रुव हंसराज निषाद चंचल सिन्हा  उप सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी मनीराम साहू पालूराम पटेल डोलामनी साहू  शिक्षक पारलेश्वर पटेल जी शिक्षक अनीता बरिहा  शिक्षिका कृष्णा ध्रुव अध्यक्ष राजीव युवा  मितान क्लब खुटेरी अपने साथी सदस्य एवं ग्राम खुटेरी के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे.

Chhattisgarhi OlympicsKhuteriMukesh Yadavखुटेरीछत्तीसगढ़ी ओलंपिकमुकेश यादव
Comments (0)
Add Comment