अमात्य गोंड समाज की वार्षिक बैठक में शामिल हुए मुकेश यादव

खल्लारी विधान सभा के दूरस्थ ग्राम छिंदोली में अमात्य गोंड समाज की वार्षिक बैठक रखी गयी। उक्त कार्यक्रम में  पिथौरा जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव मुख्यअतिथि थे।

पिथौरा|  खल्लारी विधान सभा के दूरस्थ ग्राम छिंदोली में अमात्य गोंड समाज की वार्षिक बैठक रखी गयी। उक्त कार्यक्रम में  पिथौरा जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव मुख्यअतिथि थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि अमात्य गोड़ समाज की सरलता सहजता सादगी और उदारता एक उदाहरण है। समाज को शिक्षा , ब्यवसाय ,उद्योग ,में आगे बढ़ने और जागरूकता लाना भी आवश्यक है।

अमात्य गोंड समाज की मांग पर ग्राम छिंदोली में सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा श्री यादव ने की।

इस अवसर पर श्लेखराम दीवान सभापति जनपद पंचायत पिथौरा रामजी नेताम अध्यक्ष अमात्य गोंड़ समाज मनोज कुमार पोर्रे उपाध्यक्ष अमात्य गोड़ समाज जीवन लाल नेताम ,अमृत लाल नेताम , तजेश्वर जगत श्याम ठाकुर जी सरपंच एवं परशराम सोनवानी उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण पुकलाल चंद्राकर जगन पटेल, मोहन यशवंत ठाकुर भानु ठाकुर और समाज के वरिष्ट जन उपस्थित रहे|

Amatya Gond SocietyAnnual MeetingMukesh Yadavअमात्य गोंड समाजमुकेश यादववार्षिक बैठक
Comments (0)
Add Comment