बसना। महाशिवरात्रि पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने बसना अंचल के अनेक ग्रामों के शिव मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया | देवाधिदेव महादेव से क्षेत्र वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की मंगलकामना करते हुए श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सर्वप्रथम बसना के प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर शिवधाम के नाम से विख्यात छांदनपुर ग्राम के मंदिर में सम्पत ने जलभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
श्री अग्रवाल ने अंचल के ग्राम गढ़फुलझर, गिधली, बल्दीडीह, सांकरा, भगतदेवरी, राजा कटेल, साबुनढाप, बगारदरहा, जर्राभरन, इन्दरपुर, मालीडीह, तरेकेला ग्राम में देर शाम तक शिव पूजा में शामिल हुए।
मुख्य चौक पर शिव मंदिर का जीर्णोद्धार
बसना नगर के शहीद वीर नारायण सिंह चौक में स्थिति नगर के सबसे पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है। सम्पत अग्रवाल ने भगवान भोलेनाथ की विधिविधान से पूजा अर्चना कर जीर्णोद्धार करने के लिए भूमि पूजन किया गया। इस दौरान शिव मंदिर के प्रमुख पुजारी सुमन्त जी महाराज, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी विकास वाधवा आकाश सिन्हा, बंसूला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, कार्यालय प्रभारी रवि लाल चौहान राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साव, जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे|
गढ़फुलझर में डांस प्रतियोगिता
महाशिवरात्रि के पर अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा गढ़फुलझर आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता समारोह में नीलांचल संस्थापक शामिल हुए। नन्हे बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी |
इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल, हरजिंदर सिंह हरजू सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी खोलबाहरा निराला, बंसूला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, बसना सहप्रभारी आकाश सिन्हा, सिंघनपुर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, रविन्द्र डड़सेना सरपंच अंकोरी, जसबीर सिंह राजू , लोकनाथ साव सह प्रभारी, महेन्द्र प्रधान, लारेंस पाण्डे, मीरा साव, आकाश सिन्हा सह प्रभारी बसना, जितेन्द्र सिंह बंटी, मुरली नायक, गोलू अग्रवाल, आंनद अग्रवाल, अरुण स्वर्णकार मौजूद रहे।