महासमुन्द| छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के थाना कोतवाली व थाना खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व परिवहन करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से देशी, अंग्रेजी शराब व 2 मोटर साइकिल व नगदी भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द कार्यालय ने मीडिया को बताया गया कि कल शनिवार 6 अगस्त को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम पचेडा तालाब पार के पास सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना खल्लारी पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की|
पुलिस को मौके पर मिले दो लोगों ने पूछताछ में अपना नाम हिरउ राम माण्डले पिता चोवालाल माण्डले निवासी . ग्राम पचेडा थाना खल्लारी महासमुन्द तथा जावेद खान पिता अहमद खान निवासी स्टेशनपारा महासमुन्द है। इन दोनो के पास से बोरी में रखे 89 पौवा देशी मंदिरा प्लेन व 09 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा मिला| शराब के साथ परिवहन में इस्तेमाल 1 नग मोटर सायकल जब्त कर थाना खल्लारी में कार्यवाही की गई।
दूसरी कार्यवाही सायबर सेल तथा थाना कोतवाली महासमुन्द पुलिस की टीम की संयुक्त टीम के द्वारा निशानदेही पर बेमचा से महासमुंद की ओर आने की सूचना पर मौका उत्तम फ्यूल्स पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अकाश यादव पिता दिलीप यादव रेलवे कालोनी नयापारा महासमुन्द एवम अमजद अली पिता कासिम अली अटल आवास नयापारा महासमुन्द का निवासी बताया ।
उक्त दोनो व्यक्तियों से स्कूटी के सीट में रखे 60 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब मिला। आरोपियों के कब्जे कुल 60 पौवा शराब व 01 नग स्कूटी जब्त किया गया।