नेता प्रतिपक्ष के बेटे ने एफआईआर निरस्त करने हाईकोर्ट में लगाई याचिका

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में दस फरवरी को सुनवाई होगी।
नेता प्रतिपक्ष के बेटे ने एफआईआर निरस्त करने हाईकोर्ट में लगाई याचिका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में दस फरवरी को सुनवाई होगी। पलाश ने युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात कही है। बता दें कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल के बेटे पलाश के खिलाफ एक आदिवासी महिला ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी।

इस मामले में पुलिस पलाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इधर प्रकरण में अपने खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर को निरस्त करने पलाश चंदेल ने रिट पिटीशन दायर की है, जिसमें उन्होंने युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है। मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच में 10 फरवरी को सुनवाई होगी।

Comments (0)
Add Comment