रायपुर| कोलता समाज रायपुर ईकाई ने आज आंवला चतुर्दशी विधिवत पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ बड़े धूमधाम से मनाया. सामाजिक भवन रायपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर में निवासरत सामाजिक बन्धु सपरिवार शामिल हुए. प्रसाद वितरण के साथ लंगर का भी आयोजन किया गया था.
आज सुबह रायपुरा स्थित सामाजिक भवन में आंवला चतुर्दशी पर समाज की अधिष्ठात्री देवी मां रणेश्वर रामचंडी का जयकारा करते पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई.
महिला मंडली द्वारा पारंपरिक गीत गाये गया. इस मौके पर कीर्तन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत ने सबको झुमने पर मजबूर कर दिया.
पूजा अर्चना के बाद प्रसादी का वितरण किया गया, उपस्थित सभी लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन में शामिल होने के लिए शाखा सभा महिला मंडल सचिव अधिवक्ता गायत्री साहू ने सबका आभार जताया.