सिरपुर रेंज के छताल डबरा के जंगलों में सागौन की बड़े पैमाने पर अवैध कटाई

समीप के बार नवापारा परियोजना मंडल के अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र सिरपुर रेंज के छताल डबरा के जंगलों में राष्ट्रीय कृत वनोपज सागौन की बड़े पैमाने पर अवैध कटाई की जानकारी मिली है. वर्तमान में भी अवैध कटाई जारी है. वही निगम के डी एम रमन सोनवार ने कक्ष क्रमांक 127 में कूप कटाई होने की बात कही है. कक्ष क्र 134 में अवैध कटाई की पुष्टि करते हुए कुछ सागौन लकड़ी एवम एक चट्टा जलाऊ जब्त  करने की बात कही है.

पिथौरा। समीप के बार नवापारा परियोजना मंडल के अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र सिरपुर रेंज के छताल डबरा के जंगलों में राष्ट्रीय कृत वनोपज सागौन की बड़े पैमाने पर अवैध कटाई की जानकारी मिली है. वर्तमान में भी अवैध कटाई जारी है. वही निगम के डी एम रमन सोनवार ने कक्ष क्रमांक 127 में कूप कटाई होने की बात कही है. कक्ष क्र 134 में अवैध कटाई की पुष्टि करते हुए कुछ सागौन लकड़ी एवम एक चट्टा जलाऊ जब्त  करने की बात कही है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विकास निगम के उक्त क्षेत्र में विभाग द्वारा पर्याप्त वन अमला लगाया गया है. परन्तु वन विकास निगम के अधिकारी कर्मचारी हमेशा मुख्यालय से बाहर ही रहते है जिसके कारण सागोन तस्कर आसानी से सागोन तस्करी कर रहे हैं.  एक अनुमान के मुताबिक शासकीय मूल्य के हिसाब से जिस मात्रा में सागौन के वयस्क पेड़ो की अवैध कटाई हुई है उसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

उक्त सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि बार नवापारा परियोजना मण्डल के अंतर्गत परिक्षेत्र के सिरपुर रेंज के छताल डबरा के जंगलों में राष्ट्रीय कृत वनोपज सागौन लकड़ी की अवैध कटाई बदस्तूर जारी है. कक्ष क्रमांक 127, व 134 में बेशकीमती सागोन की अवैध कटाई होना विभागीय कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.

 बड़े शहरों में हो रही सप्लाय

कक्ष क्रमांक 134 में करीब 500 पेड़ो की अवैध कटाई दिखाई दे रही है और लगातार अधिकारियों के मुख्यालय पर ना रहने से यह अब भी लगातार जारी है. एक अनुमान के मुताबिक क्षेत्र में प्रतिदिन कई घन मीटर सागौन की लकड़ी चार पहिया वाहन से सिरपुर, महासमुंद सहित रायपुर में सप्लाई की जा रही हैं.अवैध कटे सागौन की लकड़ी की गोलाई 30 सेंटीमीटर से 50 सेंटीमीटर तक है .रवान से 10किलोमीटर वसिरपुर से 12किलोमीटर है.

 147 में कूप कटाई 134 में अवैध कटाई–डी एम 

इधर उक्त मामले में क्षेत्र के डी एम रमन सोनवार ने इस प्रतिनिधि को बताया कि निगम के कक्ष क्रमांक 127 में वर्तमान में कूप कटाई का काम चल रहा है. इसके अलावा कक्ष क्रमांक 134 में अवैध कटाई का मामला सामने आया था. वहां कुल -7179 मीटर सागौन एवम एक चट्टा जलाऊ लकड़ी का पी ओ आर किया गया है, जिसे शीघ्र ही काष्ठगार भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:  बार अभ्यारण्य से लगे लवन वन परिक्षेत्र में दो तेंदुए की सड़ी-गली लाश

बहरहाल निगम क्षेत्र में स्वर्ण काष्ठ मानी जाने वाली सागौन एवम अभ्यारण्य क्षेत्रो में शेड्यूल 01 श्रेणी के वन्यप्राणियो के मारे जाने के बाद भी अफसरों को इसकी भनक तक नहीं  लगना इस बात की पुष्टि करता है कि वनो की सुरक्षा जिन कंधों पर है वे सुरक्षा की बजाय अन्य कार्यो में व्यस्त है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Sirpur rangeअवैध कटाईछताल डबराजंगलसिरपुर रेंज
Comments (0)
Add Comment