पिथौरा| पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जनपद पंचायत सभापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह दीवान के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा पिथौरा ब्लॉक एवं खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पर्रिखार, घोंच, घोघरा, हनुमानडीह के सभी वार्डो में निकली .
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, पदयात्रा जिला प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा, पदयात्रा ब्लॉक प्रभारी हुलास गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में जनपद पंचायत सभापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह दीवान के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा पिथौरा ब्लॉक एवं खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पर्रिखार, घोंच, घोघरा, हनुमानडीह के सभी वार्डो में निकली .
पदयात्रा ग्राम के सभी चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया वही केंद्र में बैठे मोदी सरकार को जुमलेबाजी की सरकार बताया.
पदयात्रा में रूपचंद साहू घोघरा, चंद्रहास साहू सचिव कांग्रेस कमेटी, हरीश कुमार साहू पूर्व सरपंच, खिलावन यादव घोंच, चुनगुराम दीवान, हेम साहू, टिकाराम साहू, चेतुराम कोड़ा, जगन्नाथ साहू, कार्तिक साहू, बलदाऊ राम यादव, परदेसी राम दीवान, चिंताराम चक्रधारी, घासी राम साहू, संतोष साहू, गिरधर साहू खोलबाहरा फुगेस दीवान नागेश यादव एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे.