नीलांचल के बसना स्वास्थ्य शिविर में 118 बच्चों की निःशुल्क जांच

नीलांचल सेवा समिति एवं पेटल्स हॉस्पिटल के तत्वाधान में 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन बसना के मंगल भवन में आयोजित किया गया।

बसना। नीलांचल सेवा समिति एवं पेटल्स हॉस्पिटल के तत्वाधान में 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन बसना के मंगल भवन में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम नीलांचल संस्थापक ने पेटल्स हॉस्पिटल रायपुर के पूरे टीम का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पाहार से स्वागत किया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना कर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल व पेटल्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा किया गया।

सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में कुल 118 बच्चों का जांच किया गया।जिसमें अधिकतर बच्चे कुपोषित एवं पेट संबंधी बीमारी से ग्रसित मिले। जिसे दिल्ली व रायपुर के डॉक्टरो द्वारा निःशुल्क परामर्श किया। शिविर में अति गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे भी पहुंचे जिनका इलाज नीलांचल संस्थापक संपत अग्रवाल के द्वारा कराया जाएगा।

शिविर समापन के बाद नीलांचल संस्थापक के द्वारा पेटल्स हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ को श्रीफल व वस्त्र परिधान के साथ-साथ अतुलनीय योगदान के लिए नीलांचल रत्न से सम्मानित किया गया।

शिविर समापन के बाद पेटल्स हॉस्पिटल रायपुर के एमडी डॉ पूजा धुप्पड, डॉ रिमझिम श्रीवास्तव, डॉ अश्विनी निखार,बडॉ महिमा, गौरव खारया, डॉ अरुण कुमार कुलदीपक वर्मा, सुनील दहिया, सोनू सिंह चौहान, डॉक्टर रोहित नीलांचल मुख्यालय भवन पहुंचकर श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र के दर्शन किया गया। उक्त विशाल शिविर जांच कराने पहुंचे पीड़ित बच्चों व परिजनों को स्वल्पाहार व दोपहर के भोजन की व्यवस्था किया गया।

इस दौरान शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता,बपीआरओ अश्वनी प्रधान, रामचंद्र अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सोनू छाबड़ा, हरजिंदर सिंह हरजू, किरण पटेल, कामेश बंजारा, शिवकिशोर साहू, कमलेश डडसेना, आकाश सिन्हा, लोकनाथ साव, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पांडे, कावेरी चौधरी,केकती सागर, पवित्रा नंद, प्यारी यादव, खिलेश बरिहा, उपेंद्र प्रधान, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत समस्त नीलांचल के सेक्टर प्रभारी, सदस्यगण, पेटल्स हॉस्पिटल टीम मौजूद रहे।

118 बच्चों की निःशुल्क जांचBasna health campfree check-up of 118 childrenNilanchalनीलांचलबसना स्वास्थ्य शिविर
Comments (0)
Add Comment