पिथौरा| सिंघरूपाली जंगल में जुआ खेलते चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. घटना पटेवा थाना इलाके की है.
जुआ एक्ट में हुए संसोधन के बाद मंगलवार को सायबर सेल एवम पटेवा पुलिस की संयुक्त छापामार कार्यवाही में चार युवकों के जुआ खेलते पकड़े जाने पर उन्हें रिमांड पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई. घटना पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघरूपाली जंगल की बताई गई है.
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार थाना पटेवा क्षेत्र में दिनांक 23.05.2023 को मुखबिर से मिली सूचना थी.
इसके बाद सायबर सेल की टीम द्वारा पटेवा पुलिस के साथ ग्राम सिंहरूपाली जंगल, झलप जिला महासमुन्द में ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते चार युवकों को रंगे हाथ पकड़ कर जुआ एक्ट के नए प्रावधानों के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया.
आरोपियों के नाम- तुलाराम पिता पुरन पटेल उम्र 37 वर्ष सा. रामपुर थाना पटेवा जिला महासमुन्द , बिसेसर गिलहरे पिता स्व. रविशंकर गिलहरे उम्र 42 वर्ष सा. गोंगल थाना पटेवा जिला महासमुन्द , चंन्द्रशेखर पिता रामखिलावन देवांगन उम्र 40 वर्ष सा. छिलपावन थाना पटेवा जिला महासमुन्द एवम दातु मेहर पिता पूनोचंद्रों मेहर उम्र 45 वर्ष सा. मोचीपारा झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द बताया गया है.
आरोपियों को 52 पत्ती तास खेलते पकडा गया. आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 31100 रूपये एवं 05 नग मोबाईल कीमती लगभग 65000 रूपये , 05 नग मो0सा0 कीमती लगभग 310000 रूपये , जुमला कीमती 4,06100 रूपये को जब्त थाना पटेवा में छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3(2) के तहत् पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
देखें वीडियो
यह रही टीम
सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक शशांक पौराणिक ,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआर. प्रदीप बरिहा, मिनेश ध्रुव, रवि यादव, अभिषेक सिंह, विकाश चंद्राकर, चंपलेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, संतोष सावरा, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवडे, देव कोसरिया का विशेष योगदान रहा.