कलार समाज का  परिवार मिलन समारोह पिथौरा में 24 अप्रैल को

छ.ग. डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का जिला स्तरीय परिवार मिलन, युवक-युवती परिचय एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम आगामी 24 अप्रैल को स्थानीय उजाला पैलेस लहरौद पिथौरा में आयोजित किया गया है ।

पिथौरा| छ.ग. डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का जिला स्तरीय परिवार मिलन, युवक-युवती परिचय एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम आगामी 24 अप्रैल को स्थानीय उजाला पैलेस लहरौद पिथौरा में आयोजित किया गया है । प्रातः 9:00 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में कलार समाज से ही छ: बहनों का बालिका मानस मंडली सिन्हा परिवार की कांकेतरा राजनांदगांव को आमंत्रित किया गया है।

कलार समाज परिवार मिलन सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ शिव कुमार डहरिया नगरी प्रशासन निकाय एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे| कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर सिन्हा (जिलाध्यक्ष कलार समाज महासमुंद) होंगे।

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट  अतिथि राजा देवेंद्र बहादुर सिंह (अध्यक्ष वन विकास निगम एवं विधायक बसना), द्वारिकाधीश यादव (संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी), विनोद सेवालाल चंद्राकर (संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद), श्रीमती संगीता सिन्हा( विधायक संजारी बालोद),डॉ विनय जयसवाल( विधायक मनेंद्रगढ़,)श्रीमती उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, चंद्रशेखर चंद्रशेखर शुक्ला  (प्रदेश महामंत्री संगठन प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी) होंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में दीपक सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज, माननीय भोजराम डड़सेना प्रदेश संरक्षक छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज, श्रीमती सत्यभामा नाग  (अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा), आत्माराम यादव (अध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा),मुकेश यादव(उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा )एवं दिलप्रीत सिंह खनूजा उपाध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा होंगे।

आयोजन को सफल बनाने में जिला महासमुंद के सभी पदाधिकारियों के साथ खल्लारी परीक्षेत्र, सिरपुर परीक्षेत्र, सूअरमाल परीक्षेत्र, फुलझर परिक्षेत्र एवं कौड़िया परिक्षेत्र से सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक जन जुटे हैं।

उक्त जानकारी नीरज गजेंद्र जिला संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज,आयोजन समिति के सदस्य प्रेमलाल सिन्हा एवं कौड़िया परीक्षेत्र के मंडलेश्वर पुनित सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी है।

Family Reunion CeremonyKalar SamajPithoraकलार समाजपरिवार मिलन समारोहपिथौरा
Comments (0)
Add Comment