भालू का डटकर मुकाबला करते बुजुर्ग जख्मी

अर्जुनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत महराजी जंगल में  भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया | बुजुर्ग ने भालू का डटकर मुकाबला किया|  वन विभाग द्वारा तत्काल जख्मी  का उपचार समीप के बैतारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। 
भालू का डटकर मुकाबला करते बुजुर्ग जख्मी

पिथौरा| बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत महराजी जंगल में  भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया | बुजुर्ग ने भालू का डटकर मुकाबला किया|  वन विभाग द्वारा तत्काल जख्मी  का उपचार समीप के बैतारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

अर्जुनी वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि सोमवार के 8 सुबह ग्राम गिरौद निवासी 65 वर्षीय नरसिंह पटेल अपने कुछ साथी ग्रामीणों के साथ महराजी के जंगल मे कक्ष क्र 330 में जलाऊ लकड़ी बीनने गया था |

इस बीच नरसिंह पटेल पहाड़ी के नीचे ही लकड़ियां एकत्र कर रहा था तभी एक विशालकाय भालू ने पीछे से हमला कर दिया ।

नरसिंह  ने जमकर मुकाबला किया जिससे उस की जान बच गयी |  उसे हाथ-कंधे में ही चोट आई जिसका उपचार बरपाली में ही किया गया।

बहरहाल वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी के निर्देशानुसार तात्कालिक सहायता राशि 2000 रुपये घायल को दे दी गयी हैl

bearcombatelderlyinjured
Comments (0)
Add Comment