रायपुर। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पदभार ग्रहण किया। डा. भुरे इससे पूर्व दुर्ग जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ. भुरे वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के अनुसार डॉक्टर भुरे रायपुर ज़िले के 54वें कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए है। जबकि छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे राजधानी के 20 वें कलेक्टर है।
डा. भुरे मूल रूप से महाराष्ट्र से संबंधित हैं। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस नासिक से ली है। डॉ. भुरे मुंगेली, कवर्धा, बिलासपुर और बस्तर और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर ज़िला पंचायत के सीईओ रवि मित्तल, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर विरेंद्र बहादुर पंचभाई, एन आर साहू, बी सी साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
सप्ताह में दो दिन करेंगे जिले का दौरा
डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज रायपुर जिला कलेकटर का पदभार ग्रहण करने के बाद स साप्ताहिक कार्य योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है। जिसके बाद यह फैसला किया गया है कि हर हफ्ते सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जन चौपाल में आमजनों की समस्यायें सुनेंगे और उनका यथा संभव समाधान करेंगे।
यह जनचौपाल कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित होगी। कलेक्टर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में रहकर शासकीय कार्यो का संपादन करेंगे। डॉ भुरे बुधवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।