पिथौरा| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि महासमुंद को अति पिछड़ा ज़िला बनाने का श्रेय भाजपा को जाता है।
अंकित बागबाहरा ने कहा विगत दिनों महासमुंद जिले में आये केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी नीति आयोग द्वारा महासमुंद को आकांक्षी जिला बनाने पश्चात समीक्षा करने आये थे। अंकित ने कहा कि देश के अत्यंत पिछड़े 117 जिलों में महासमुंद को शामिल किया जाना अपने आप में 2003 से 2018 तक कि 15 साल की भाजपा सरकार द्वारा महासमुंद जिले की की गई उपेक्षा को प्रमाणित करता है।
केंद्र सरकार द्वारा 2018 में महासमुंद जिले को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया था| जिसके अंतर्गत कम विकसित जिलों को जल्दी और प्रभावी ढंग से स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास और बुनियादी ढांचे के तहत 49 प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) में की गई वृद्धिशील प्रगति की ओर ले जाना है ।
वर्ष 2018 के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण ग्रामीण इलाकों में किसानों और मजदूरों की आय में वृद्धि हुई है जिसके कारण शहरों के व्यवसाय में कोरोना काल में भी वृद्धि हुई । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपये में सिलेंडर बांटा गया पर आज वही रसोई गैस का सिलेंडर 1075 रुपये तक में मिल रहा है और जो सब्सिडी पहले 230 रुपये हुआ करती थी वो आज शून्य हो गयी है ।
महासमुंद जिले के लिए तो अपने आप में ये अपमान की बात है कि इसे 15 साली रमन सरकार के बाद भी आकांक्षी जिले में शामिल किया गया है ।
अंकित ने कटाक्ष किया की लगता है कि भाजपा के स्थानीय नेता उनको ये नही बता पाए कि यहाँ 15 साल भाजपा की सरकार थी जिसके कारण इस जिले का ये हाल है ।