छत्तीसगढ़ में चाइल्ड पोर्नोग्राफी, कांकेर का युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की  रायपुर की पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में कांकेर निवासी हनी असरानी को गिरफ्तार किया है | रायपुर के राजेंद्र नगर में रहा रहा यह आरोपी युवक यहाँ जमीन दलाली  करता है। पुलिस ने यह कार्रवाई NCRB नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की सूचना के बाद की |

रायपुर। छत्तीसगढ़ की  रायपुर की पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में कांकेर निवासी हनी असरानी को गिरफ्तार किया है | रायपुर के राजेंद्र नगर में रहा रहा यह आरोपी युवक यहाँ जमीन दलाली  करता है। पुलिस ने यह कार्रवाई NCRB नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की सूचना के बाद की |

पुलिस के मुताबिक  मूलतः कांकेर निवासी  26 बरस का हनी असरानी राजेंद्र नगर में रहकर जमीं की दलाली करता है | वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करता था।

इस तरह के अपराधों की निगरानी कर रही नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने   इसकी सूचना छत्तीसगढ़  पुलिस को दी | इसके बाद राजेंद्र नगर  पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार किया |

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की   जांच की तो उममें आपत्तिजनक वीडियो मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया है।  बता दें इंटरनेट मीडिया पर वायरल चाइल्ड पोर्नोग्राफी की निगरानी  NCRB करती है।

उल्लेखनीय है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी बनाना ही नहीं  देखना भी अपराध है बल्कि इसके लिए सात साल तक की सजा का भी प्रावधान है। पोर्न फिल्में बनाना, अश्लील कंटेंट को शेयर करना और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखना यह सब आईटी कानून 2008 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506, 509 के तहत आता है।

Child pornography in Chhattisgarhyouth of Kanker arrestedकांकेर का युवक गिरफ्तारछत्तीसगढ़ में चाइल्ड पोर्नोग्राफी
Comments (0)
Add Comment