छत्तीसगढ़ का हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार रात छत्तीसगढ़ का सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलटों की मौत हो गई है। 

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार रात छत्तीसगढ़ का सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलटों की मौत हो गई।  हादसे का कारण तकनीकी खामी माना जा रहा है । बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान चॉपर तेजी से जमीन से टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।देर रात तक हेलिकॉप्टर का मलबा हटाने का काम शुरू था।

हेलिकॉप्टर मैना के क्रैश होने के बाद अगस्ता वैस्टलैंड को डॉ. रमन सिंह  के कार्यकाल में खरीदा गया था | कल इसी हेलिकॉप्टर से  राज्य के आला अफसर  सरगुजा से लौटे थे |

रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा- प्रदेश सरकार का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। रायपुर के एयरपोर्ट पर रात 9 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ।  पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी वक्त अचानक ये हादसा हुआ। क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई।

कैप्टन पांडा ओडिशा के रहने वाले हैं। पिछले कुछ सालों से वे प्रदेश सरकार में सीनियर पायलट का काम कर रहे थे। कैप्टन श्रीवास्तव दिल्ली के रहने वाले थे।

दोनों को रेस्क्यू टीम ने किसी तरह मलबे से बाहर निकाला। इन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो चुके दोनों कैप्टन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन के उच्चाधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए। वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दुर्घटना के कारणों की जानकारी लेते रहे।

 

सीएम  भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

both pilots killedChhattisgarh chopper crashesछत्तीसगढ़ का हेलिकॉप्टर क्रैशदोनों पायलटों की मौत
Comments (0)
Add Comment