महासमुंद| थानेदार निकला चोर वाली कहावत तब सामने आई जब उसके घर पर छापा पड़ा| वन संसाधन विकास समिति का अध्यक्ष बनकर जिस पर जंगल की सुरक्षा का भार वन विभाग ने सौंपा था वही लकड़ी का तस्कर निकला|
बता दें महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के तहत जम्हर ग्राम में भाजपा नेता ब पूर्व जनपद सदस्य बिहारीलाल पटेल के यहां वन विभाग द्वारा छापा मार कर भारी मात्रा में सागौन के लट्ठे एवम चिरांन जब्त किया गया है।
वैसे शासन द्वारा आरोपी जिस भाजपा नेता ब पूर्व जनपद सदस्य बिहारीलाल पटेल को वन विभाग ने वन संसाधन विकास समिति का अध्यक्ष बनाया है| उसके यहां से पूर्व में भी सागौन लकड़ियों की जब्ती की जा चुकी है।
कल शनिवार 24 अप्रैल को बिहारीलाल पटेल ग्राम- जम्हर, थाना- पिथौरा जिला महासमुन्द (छ.ग) के मकान में वन विभाग की टीम ने श्री बसन्त के नेतृत्व में दबिश दी|
घर की तलाशी के दौरान घर के विभिन्न हिस्सों में छुपा कर रखे गए सागौन चिरान 63 नग 00349 घण्मी० और उनके खेत में छिपा कर रखे सागौन लट्ठा 18.नग 2.17091कुल 2.519 घ० मी० जब्त कर पी०ओ आर जारी किया गया| इनकी अनुमानित कीमत पांच लाख रूपये आंकी गई है|
ग्रामीणों के मुताबिक शासन द्वारा उक्त जंगल काट कर लकड़ी तस्करी करने वाले पटेल को ही वन विभाग ने वन संसाधन विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है|
यह गरीबों को वन अधिकार प्रदान करने में होने वाले आवश्यक प्रस्ताव पारित करने वाला प्रमुख होता है।ग्रामीणों ने उक्त आरोपी पर कठोर कानूनी कार्यवाही कर जम्हर जंगल की सुरक्षा की मांग की है।
भाजपा नेता बिहारी लाल पूर्व जनपद सदस्य है एवम वर्तमान में उसकी पत्नी जनपद सदस्य है।
बताया गया कि आरोपी कई बार इस तरह के मामले में पकड़ा जा चुका है, पूर्व में भी मामला वन विभाग ने दर्ज हैं।