बिजली केबल में ब्लास्ट, 24 घंटे से पिथौरा इलाके में ब्लैक आउट

पिथौरा नगर के मुख्य मार्ग में जिला सहकारी बैंक के पास विद्युत मंडल के एक केबल के ब्लास्ट हो जाने से पिछले 24 घण्टो से इस क्षेत्र के लोग अंधेरे एवम गर्मी में रहने मजबूर हैं।

पिथौरा | पिथौरा नगर के मुख्य मार्ग में जिला सहकारी बैंक के पास विद्युत मंडल के एक केबल के ब्लास्ट हो जाने से पिछले 24 घण्टो से इस क्षेत्र के लोग अंधेरे एवम गर्मी में रहने मजबूर हैं। इस सम्बंध में स्थानीय नगर पंचायत के एल्डरमैन अरविंदर सिंह छाबड़ा ने इसे विद्युत मंडल की तानाशाही एवम भूपेश सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है।

नगर के मुख्य मार्ग में बुधवार की दोपहर तेज आंधी तूफान से अनेक स्थानों में पेड़ एवम शेड उड़ गए है।इसकी चपेट में पिथौरा नगर का मुख्य मार्ग भी आया है।इस मार्ग में कोई 50 मीटर केबल ब्लास्ट होने से इस इलाके के अनेक घरों में कल से ही अंधेरा छाया हुआ है।

वार्ड निवासी त्रिलोक एवम सेंकी ने बताया कि भीषण गर्मी में मुहल्ले वाले रात भर परेशान रहे।सुबह से ही सभी बारी बारी से विद्युत मंडल के जे ई एवम ए ई के चक्कर लगाते दिखे।एक उपभोक्ता को तो विभागीय लाइन मेन द्वारा उन्हें ही केबल मंगवा कर स्वयम की लाइन चालू करने की बात की थी।परन्तु मुख्य केबल चूंकि विभागीय ही लगाई जाती है|

लिहाजा इस कृत्य को अवैध वसूली मानते हुए श्री छाबड़ा ने इस हेतु ए ई से चर्चा की।जिस पर उन्होंने केबल नहीं  होने की बात की परन्तु इसकी उच्च स्तरीय शिकायत के बाद केबल उपलब्ध करवाने की बात की जा रही है।

बहरहाल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 28 घण्टे केबल ब्लास्ट को हो चुके है।अब तक विद्युत मंडल के किसी भी अधिकारी ने इसे गम्भीरता से नही लिया है।

Black outBlastPithorapower cableपिथौराबिजली केबलब्लास्टब्लैक आउट
Comments (0)
Add Comment