बसना निवासी मेजर गगनदीप सिंह भाटिया का झारखंड सड़क हादसे में निधन

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना निवासी, नगर के गौरव मेजर गगनदीप सिंह भाटिया का आज 18 जनवरी को झारखंड के रांची में एक सड़क हादसे में निधन हो गया.

बसना/पिथौरा | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना निवासी, नगर के गौरव मेजर गगनदीप सिंह भाटिया का आज 18 जनवरी को झारखंड के रांची में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. 33 वर्षीय गगनदीप सेना में चिकित्सक थे. वे बसना इलाके में सुपरिचित रहे  दीप सिंह प्रेम के पोते और डॉक्टर नागेन्द्र सिंह के बेटे थे.  कल  19/01/2023 को उनके पार्थिव शरीर को सेना द्वारा  बसना नगर लाया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक मेजर गगनदीप सिंह भाटिया इन दिनों पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने छुट्टी पर घर आये थे. वे रांची में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने गये थे. इसी दौरान हुए सड़क हादसे में उनकी जान चली गई.

मेजर गगनदीप सिंह भाटिया न केवल एक कुशल चिकित्सक थे अपितु अपनी जिंदादिली और सेवाभावी स्वभाव के लिए चर्चित थे.

मिली जानकारी के मुताबिक कल गुरुवार 19/01/2023 को उनका पार्थिव शरीर सेना द्वारा ससम्मान बसना नगर लाया जा रहा है.  अंतिम यात्रा उनके बसना निवास से निकलेगी.

Major Gagandeep Singh Bhatiaमेजर गगनदीप सिंह भाटिया
Comments (0)
Add Comment