बसना| महासमुंद जिले के बसना में आज दोपहर तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी 2 सहेलियों को बचा लिया गया| इन दोनों बच्चियों का इलाज जारी है|
मिली जानकारी के मुताबिक बसना आईटीआई ग्राउन्ड के पास स्थित दर्रा तालाब में आज दोपहर डीपापारा की तीन बच्चियां अपने परिजनों के साथ नहाने गई थीं|
इस दौरान ये तीनों गहराई में चली गईं | डूबता देख परिजनों ने इन्हें निकालना शुरू किया| दो बच्चियों को तो किसी तरह निकाल लिया गया लेकिन एक बच्ची के ज्यादा गहराई मे चले जाने से बचाया नहीं जा सका|

बताया गया कि इन तीनों बच्चियों को तैरना नहीं आता था। मृतक बच्ची की पहचान अंजलि यादव 14 वर्ष के रूप में की गई| अस्पताल में भर्ती बाकी दोनों सहेलियों के नाम तन्नू यादव और पूजा यादव है| जिनकी हालत खतरे से बाहर है|
बता दें घटना कि सूचना मिलते ही बसना थाना एसआई डी एस यादव पुलिस अमला लेकर मौके पर पहुंचे| शव को बसना स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया|