बसना | महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बड़े साजापाली के बुंदेला भाठा के जंगल में शिकार करने पहुंचे 4 शिकारियों को वन विभाग की टीम ने दबोच लिया | जबकि उनके चार साथी बंदूक समेत भाग निकलने में कामयाब हो गये | गिरफ्तार शिकारियों से सामान समेत विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है |
वन परिक्षेत्र अधिकारी बसना द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 02 मार्च की रात बड़े साजापाली के बुंदेला भाठा के जंगल में बंदूक लेकर शिकार की सूचना पर वन मण्डलाधिकारी महासमुन्द के निर्देशानुसार टीम ने घेराबंदी की |
आरोपियों को भनक लग जाने के कारण पकड़े जाने के डर से 2 मोटर साइकल पर 4 व्यक्ति जो बन्दूक लेकर आये थे फरार हो गये| उनके 04 साथी जो भागते हुए, जंगल से निकल रहे थे, पकडे गए |
पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता डमरू पिता सुरजन , जाति सवरा ग्राम – रनकोट, , नोहरसिंग पिता रविलाल ग्राम रनकोट, ठीबु उर्फ गणेश पिता टिके जाति संवरा, ग्राम – रनकोट, थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार और रामेश्वर पिता अनुजराम जाति – तेली ग्राम + पोस्ट बड़ेसाजापाली, थाना बसना, जिला महासमुन्द बताया |
यह रही टीम
उप वन मण्डलाधिकारी सरायपाली के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बसना के निर्देशन में श्री रविलाल निर्मलकर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बड़ेसाजापाली, विरेन्द्र कुमार पाटक, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बसना, श्री सोहनलाल यादव, वनरक्षक श्री ठाकुरराम पटेल बनरक्षक श्री देवानंद सोनी वनरक्षक एवं सुरक्षा अमिका का विशेष योगदान रहा।