बसना के किसानों ने 2 दिन में माँगा यूरिया ,आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में किसान इन दिनों खाद संकट से जूझ रहे हैं | महासमुंद जिले के बसना ब्लाक की कई सोसायटियों में यूरिया नहीं है | यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने दो दिन के भीतर खाद उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है । किसानों ने  अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली के नाम बसना थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है  |

बसना। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में किसान इन दिनों खाद संकट से जूझ रहे हैं | महासमुंद जिले के बसना ब्लाक की कई सोसायटियों में यूरिया नहीं है | यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने दो दिन के भीतर खाद उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है । किसानों ने  अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली के नाम बसना थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है |

किसानों की मानें तो  यूरिया खाद की किल्लत के चलते निजी दुकानदार मनमानी दर से   खाद की बिक्री कर रहे हैं | संबंधित विभाग मूकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं। क्षेत्र में यूरिया खाद को लेकर जबरदस्त मारामारी मची हुई है।

किसानों ने बताया कि अब यूरिया के लिए शहर में आकर वापस लौट जाते हैं। किसान प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तयकर सारे काम-धाम छो़ड़कर भूखे प्यासे दिन भर खाद के सेंटरों पर आते है और निराश होकर लौट शाम को अपने घर चले जाते हैं। खाद की किल्लत के चलते फसलों को खाद नहीं दे पा रहे हैं। रबी की फसल में यूरिया की खपत अधिक होती है|

बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत साहूडीपा, बामडाडीह एवम् रेमड़ा के किसान बुधवार को नीलांचल भवन पहुंचकर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वर्तमान में धान की रबी फसल लगा है, जिसके लिए यूरिया खाद की आवश्यकता है, लेकिन शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उनकी  समस्या को सुनते हुए नीलांचल सेवा समिति के   मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने   संबंधित अधिकारी के सामने बात रखी। साथ ही किसानो के हित के लिए किसानो के साथ अनुविभागीय अधिकारी एवं एपीओ (कृषि विभाग) के नाम लिखित ज्ञापन बसना थाना प्रभारी को सौंपा |

ज्ञापन में किसान जन जागरण संघ एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य के सोहन पटेल, किसान देवनाथ पटेल, आबद्ध पटेल, गोपाल पटेल, योगेंद्र पटेल, अजय पटेल, शशिकला पटेल समेत क्षेत्र के किसान  के  हस्ताक्षर  हैं ।

धान खरीदी केंद्र जगदीशपुर, प्रभारी, राजू साहू के मुताबिक 3 दिन पूर्व खाद नहीं  होने की जानकारी विभाग को दिया गया है। वर्तमान में जगदीशपुर में यूरिया खाद नही हैं।

देखें वीडियो:

 

 

Basna farmers asked for urea in 2 daysmovement warningआंदोलन की चेतावनीकिसानों ने 2 दिन में माँगा यूरियाबसना
Comments (0)
Add Comment