रायपुर | बारनवापारा अभ्यारण्य में नशे में धुत होकर उत्पात मचाने और दुर्व्यवहार करने वाले 8 आरक्षक को रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार में अटेच कर दिया गया है | पुलिस उप महानिरीक्षक, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने यह कार्रवाई करते हुए तथ्यों की जांच हेतु अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है | वे 7 दिनों में अपने रिपोर्ट पेश करेंगे |
बता दें deshdigital ने बारनवापारा अभ्यारण्य में नशे में धुत पुलिस आरक्षकों के उत्पात की खबर को आज ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था | प्रकाशन के कुछ ही घंटों बाद यह कार्रवाई सामने आई |
बारनवापारा अभ्यारण्य में नशे में धुत पुलिस आरक्षकों का उत्पात
कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है –
दिनांक 30.01.2022 को डोंगपहरी वॉचटावर में 12-14 लोग अवैधानिक रूप से शराब सेवन कर एवं तेज आवाज में गाना बजाना का कार्य कर रहे थे, जिसे बारनवापारा अभ्यारण्य के ड्राईवर एवं गाईड के द्वारा मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने एवं परिसर रक्षी बारनवापारा परिक्षेत्र सहायक से भी दुर्व्यवहार किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुआ है।
उक्त घटित घटना में प्रथम दृष्टया आरक्षक क्रमशः 01. आर. 597 मिलन कुमार साहू, थाना सिमगा, 02. आर. 598 शरद साहू, थाना राजादेवरी, 03. आर. 358 भरत सेठ, थाना सरसीवां, 04. आर. 426 कुमार ध्रुव, थाना गिधौरी-टुण्डरा, 05 आर. 498 राहूल खुंटे थाना कसडोल, 06. आर. 729 शाशि खुंटे, थाना गिधौरी-टुण्डरा, 07. आर. 773 राकेश शर्मा, थाना कसडोल, 08. आर. 870 जुगल खलखो, थाना अजाक की संलिप्तता प्रकट होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार पदस्थ किया जाता है।
प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्यों की जांच हेतु श्री अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बलौदाबाजार को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
दीपक कुमार झा, पुलिस उप महानिरीक्षक, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा|