आत्मानंद स्कूल ने बच्चों को एक नई उड़ान भरने का मौका दिया : द्वरिकाधीश यादव
संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल ने प्रदेश के छात्र एवं छात्राओं को एक नई उड़ान भरने का मौका दिया है।
बागबाहरा | संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल ने प्रदेश के छात्र एवं छात्राओं को एक नई उड़ान भरने का मौका दिया है। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल पूरे देश में अव्वल दर्जे का स्कूल है। आज छत्तीसगढ़ को कोई भी पिछड़ा हुआ प्रदेश नहीं कह सकता क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है।
द्वारकाधीश यादव ने कहा कि प्रदेश में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने आवेदन किया और यही वजह था कि मुख्यमंत्री जी को त्वरित फैसला लेते हुए 50 नए और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने का घोषणा करनी पड़ी ।
पिछले 4 मई से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभाओं में भेंट मुलाकात करने निकले हुए हैं और उनका काफिला अभी सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला के विधानसभाओं में आम जनता से भेंट मुलाकात कर रही है।
इसी दौरान मुख्यमंत्री जी का एक और ऐतिहासिक घोषणा हुआ है जिससे प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर छा गई है। द्वारकाधीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह घोषणा की 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को हेलीकॉप्टर में सैर कराया जाएगा, यह सुनकर छात्र और छात्राओं में पढ़ाई को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ेगी।
खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को देखते हुए छत्तीसगढ़ की भलाई के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और छत्तीसगढ़ को सम्मान दिलाने के लिए हम सभी मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश में काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सभी निर्णय जनता को भा रही है। इसी वजह से आज छत्तीसगढ़ की हर एक जनता के जुबान पर बस एक ही नारा गूंज रहा है “भूपेश है तो भरोसा है” और भूपेश बघेल जी के रहते हुए हमें कोई भी बात की चिंता नहीं ।
“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का संकल्प जरूर पूरा होगा और आने वाले समय में प्रदेश की जनता का प्यार और दुलार छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के लिए और भी बढ़ेगा।