पिथौरा| नगर के समीप बारनवापारा अभ्यारण्य के अंतर्गत रामपुर चारागाह कक्ष क्रमांक 127 में कल एक और नर काले हिरण का मौत हो गयी. ज्ञात हो कि बार नवापारा अभ्यारण्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अन्य प्रांतों से कोई सैकड़ा भर काले हिरण लाये गए थे परन्तु विभागीय लापरवाही से ये हिरन लगातार मारे जा रहे हैं.
कल रात बारनवापारा अभ्यारण्य में एक और काला हिरन शिकार का मामला सामने आया है. जानकारों के अनुसार काले हिरण का मौत बीती रात की होना बताया जा रहा है.
बार नयापारा अभ्यारण्य: जंगल में छोड़े गये काले हिरण, शिकार की आशंका !
घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों से मिलने के बाद घटना की पूरी जानकारी हेतु अभ्यारण्य अधिकारियों से सम्पर्क का प्रयास किया गया परन्तु इस संबंध में बार रेंज के प्रभारी रेंजर जीवन लाल साहू का मोबाइल बजता रहा परन्तु उन्होंने कॉल रिसीव नही किया.
अभ्यारण्य अधीक्षक आनन्द कुदरिया भी कवरेज के बाहर थे. लिहाजा उनसे भी चर्चा नही हो पाई.
वही संबंधित डॉक्टर वर्मा को भी मोबाइल से सम्पर्क का प्रयास किया परन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया. वही संबंधित बीटगार्ड नरेन्द्र ठाकुर ने भी मोबाइल रिसीव नहीं किया.
बहरहाल बार अभ्यारण्य प्रदेश का महत्वपूर्ण अभ्यारण्य माना जाता है परन्तु यहां पदस्थ अफसर अक्सर मुख्यालय से बाहर रहते हैं. जिससे क्षेत्र में शिकारी भी बेख़ौफ़ शिकार को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बारनवापारा अभयारण्य के जंगलों में छोड़े गए दो काले हिरणों की मौत
यहां आम लोगो को उसी शिकार की जानकारी मिल पाती है जो ग्राम के आसपास वन्य प्राणी मृत अवस्था मे मिलते हैं. जंगल के अंदर हो रहे शिकार की जानकारी बाहर आ ही नहीं पाती.
यह भी पढ़ें: नर सांभर मृत मिला, आवारा कुत्तों का शिकार ?
बहरहाल, उक्त काले हिरण की मौत का कारण तभी स्पस्ट हो पायेगा जब वह अफसरों एवम पोस्टमोर्टम करने वाले डॉक्टर से चर्चा होगी.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा