पिथौरा| समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्राम गृह के सामने ही बीती रात करंट से एक और हाथी की मौत हो गई. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही इसी परिक्षेत्र के ग्राम चेचरापाली के समीप एक युवक की शिकारी करंट से मौत की खबर सामने आई थी. जिसकी जांच बया पुलिस कर रही है.
लापता युवक की जंगल में मिली लाश, मौत शिकारी करंट से ?
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात देवपुर से कोई एक किलोमीटर दूर ग्राम पकरीद के विश्राम गृह के सामने एक हाथी मृत देखा गया.ग्रामीण सुत्रो के अनुसार हाथी की मौत विगत दो तीन दिन पूर्व हो चुकी थी.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देवपुर वन परिक्षेत्र में शिकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे शिकार हेतु जंगल कम ही जाते है और अपने ग्राम के आसपास ही करंट युक्त फंदा लगाकर जंगली सुअर एवम चीतल का शिकार आसानी से कर लेते हैं.
ज्ञात हो कि देवपुर वन परिक्षेत्र में लगातार शिकार की शिकायत अब आम हो चुकी थी. यहां शिकार के बाद वन्य प्राणियों के मांस प्रदेश के बड़े शहरों तक सप्लाय होने की चर्चा काफी पहले से है.
इसे भी पढ़ें :
करंट देकर सांभर का शिकार करने वाले 4 ग्रामीण गिरफ्तार
परन्तु इस बार देवपुर वन परिक्षेत्र के जिस जगह हाथी मारा गया है उससे करंट यक्त फंदे से चिपकने के कारण ही हाथी की मौत होने की आशंका है.
बहरहाल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक हाथी की मौत की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है.
देखें वीडियो
देवपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों की आमद, दहशत
इस क्षेत्र के कोई भी वन अफसर मोबाइल अटेंड नहीं कर रहे हैं. सम्भावना है कि बलौदाबाजार डीएफओ के घटनास्थल पहुंचने के बाद ही वन विभाग इस मौत के बारे में खुलासा कर सकती है.
deshdigital के लिये रजिंदर खनूजा