अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ग्राहक तलाश करते 7 गिरफ्तार, 15 मोटर सायकल बरामद   

ओड़िशा, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी कर सरहदी क्षेत्रों में खपाने की कोशिश करते अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है |

desdigital

महासमुंद | ओड़िशा, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी कर सरहदी क्षेत्रों में खपाने की कोशिश करते अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है |

महासमुंद के इलाके में लगातार मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर पुलिस  क्षेत्र में  वाहन चोरों  पर निगाह रखी जा रही थी |

सिटी कोतवाली इलाके  में  29.07.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की बेमचा में एक व्यक्ति मोटर सायकल  बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति दयालू निषाद पिता रामलाल निषाद निवासी . खल्लारी पारा बेमचा जिला महासमुंद को मोटर सायकल  के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में वाहन को ओडिशा राजा खरियार के आसपास से चोरी करना व वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर सी0जी0 नम्बर लगाकर बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया।

इसी तरह सूचना मिली कि थाना कोमाखान क्षेत्र में दो व्यक्ति मोटर सायकल  बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर कोमाखान भट्ठी के पास मुखबीर के निशानदेही पर दो व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम नारायण साहू पिता स्व. गोपराम साहू   ग्राम मोगरापाली थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा ओडिशा एवं भीष्म प्रताप साहू पिता सीतराम साहू   सा. ग्राम बिन्द्रावान थाना कोमाखान जिला महासमुंद होना बताया |

दोनों  व्यक्ति द्वारा वाहन का कोई भी कागजात नहीं होना बताया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दो मोटर सायकल चोरी का होना व बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। आरोपियों को मौक पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग मोटर सायकल बरामद किया गया तथा पूछताछ में चोरी के दो अन्य मोटर सायकल घर में छिपाकर  रखना बताया । आरोपी के घर से दो नग मोटर सायकल बरामद कर कुल 04 नग मोटर सायकल जब्त  किया गया।

वही थाना सरायपाली में छबी निषाद पिता रमेश निषाद   महलपारा, राजेश दास मानिकपुरी पिता स्व. घसीयादास   महलपारा से चोरी गई मोटर सायकल एवं अन्य दो चोरी की मोटर सायकल बरामद कर जब्त किया गया है।

इसी तरह थाना बसना क्षेत्र में 05 मोटर सायकल चोरी का दो अपचारी बालको के पास रखे होने व उसे बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपियों को पकड़ा गया है।

कुल 15 नग कीमती लगभग 6,00,000 रूपयें बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना, कोमाखान, सिटी कोतवाली में   तथा थाना सारायपाली में  मामला पंजीबद्ध कर  आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

 

15 motorcycles recovered15 मोटर सायकल7 arrested7 गिरफ्तारInterstate thieves gangsearching for customersअंतर्राज्यीय चोर गिरोहग्राहक तलाश करतेबरामद
Comments (0)
Add Comment