बसना | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने ओडिशा से दाखिल एक कार से 52 किलो गांजा बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है | तस्करी में इस्तेमाल इंडिगो कार, नगदी रकम एवं एक मोबाईल भी जब्त किया गया है | आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी हैं |
मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर को ओडिशा से बसना के रास्ते,मध्यप्रदेश गांजा तस्करी की सूचना मिली थी | वरिष्ठ अफसरों को सूचना देने के बाद उनके निर्देशन में नाकाबंदी की गई | ओडिशा पदमपुर रोड पर परसकोल चौक में नाकाबंदी के दौरान इंडिगो कार CG 10 FA 1620 पहुंची |
रोककर पूछताछ की गई | चालक ने अपना नाम अज्जू साहू तथा बाजू में बैठे व्यक्ति ने कल्ला आदिवासी निवासी शिवपुरी जिला मध्यप्रदेश का होना बताया |
वाहन की डिक्की की तलाशी में 52 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ कुल 52 किलो गांजा बरामद किया गया | बाजार में इसकी कीमत 5,20,000 रूपये आंकी गई है |
इसके अलावा परिवहन में इस्तेमाल टाटा इंडिगो विस्टा क्रमांक CG 10 FA 1620 कीमती 2,00,000 रूपये, , एक नीले रंग का टेक्नो कंपनी का मोबाइल 5000 रूपये एवं नगदी रकम 6000 रूपये कुल 5,31,000 रुपये जब्त किया गया |
देखें वीडियो-