आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूरों की मौत, 6 घायल

शुक्रवार की दोपहर खेतो में रोपाई करते मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गयी। इसके अलावा 6 लोग घायल जो गए है जिनका उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में चल रहा है.
आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूरों की मौत, 6 घायल

पिथौरा|  शुक्रवार की दोपहर खेतो में रोपाई करते मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गयी। इसके अलावा 6 लोग घायल जो गए है जिनका उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिंघोड़ा के ग्राम घाटकछार में आज बिजली गिरने से 5 लोग की मृत्यु हो गयी। वही 6 घायल मजदूरों को सिघोडा पुलिस व संजीवन वाहन से उपचार हेतु सराईपाली अस्पताल मे भेज गया है.

बताया जा रहा है कि आज क्षेत्र के प्रायः अधिकांस स्थानों के खेत मे रोपाई का कार्य चल रहा है।घटना स्थल खेत मे भी मजदूर रोपाई में जुटे थे तभी अचानक आसमान से आफत के रूप में बिजली गिरी और घटना घट गई.

मृतकों के नाम 1कु जानकी पिता भागीरथी 2 कु लष्मी यादव पिता मीनू 3 श्रीमती बसंती नाग पति चीनू नाग 4 श्री जमोवती पति जयदेव 5  श्रीमती नोहर मति पति निलकुमार बताया गया है.

जबकि घायलों में 1, पंक्जनीं पति मीनू यादव 2 श्रीमती पार्वती मालिक पिता नारायण 3 श्रीमती तपस्वनी पिता नारायण
4 श्रीमती पुन्नी पति भुरौ 5 श्रीमती गीतांजलि पति विनोद 6 श्रीमती शशि मुझी पति अर्जुन हैं .

उक्त मामला की सिंघोडा थाना प्रभारी केशव कोसले ने पुष्टि करते हुए बताया है कि थाना सिंघोडा के ग्राम घाटकछार मे आसमान से बिजली गिरने से 5 लोगो की मौत हो चुकी है बाकी 7 लोग घायल है जिसे सराईपाली के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

#Lightning5 workers killed5 मजदूरों की मौत6 injured6 घायलGhatkacharsinghodaआकाशीय बिजलीघाटकछारसिंघोडा
Comments (0)
Add Comment