महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने कम कीमत में सोना के नाम पर पीतल थमाने वाले ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है |
पुलिस के मुताबिक ग्राम कोकडी निवासी धर्मराज सरवंश नामक ग्रामीण ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सिंघोडा में अपने काम से गया था वहां मुझे चार व्यक्ति मिले| चारों ने अपना नाम श्यामसुन्दर ग्राम बांदूपाली, प्रेमलाल वैष्णव व दयानिधी यादव ग्राम बोडेसरा एवं तरूण दीप ग्राम केरमेली बताया|
इन चारों ने एडवांस में कुछ पैसा देकर सस्ते में सोना दिलाने की बता कही| मुझे 22 अक्टूबर करीबन 12 बजे मुझे फोन करके ग्राम लाती के पास एडवांस देने बुलाया| मै अपने मामा जितेन्द्र पाण्डे के साथ गया और सागर विशाल को 45,000/- रूपये दिया |उसने 23 अक्टूबर के 11 बजे लाती गांव सोना देने बुलाया।
सिंघोडा पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया| सायबर सेल तथा थाना सिंघोडा की पुलिस के द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर प्रार्थी के पास रखे काले पीले रंग के चैकोना सोने जैसा धातु वजनी 90 ग्राम जब्त कर एवं आरोपी दयानिधी यादव को ग्राम बोडेसरा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक काले पीले रंग का गोलाकार सोने जैसा धातू टुकडा जिसका वजन करीब 1.50 किलो ग्राम तथा एक नग मोटर सायकल व 01 नग मोबाईल जब्त किया गया |
इसी तरह आरोपी प्रेमदास वैष्णव सा. बोडेसरा को ग्राम बोडेसरा से , आरोपी श्यामसुन्दर ग्राम बान्दुपाली से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से , आरोपी तरूण दीप चैहान ग्राम केरमेली थाना डोगरीपाली गिरफ्तार कर किया गया।
चारों आरोपियों के द्वारा काले पीले रंग के बेलनाकार सोने जैसा धातु की बिक्री करने हेतु ग्राहक तैयार करने बताया गया जिसके तहत 03 आरोपी द्वारा ग्राहक प्रार्थी परमानन्द चैहान ग्राम तिलाईपाली सरायपाली को काले पीले रंग के बेलनाकार सोने जैसा धातु को किमती करीब 2,50,000/- रूपये में ठगी करने का योजना तैयार किया गया और अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरूध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 420, 34 के तहत कार्यवाही की गई।