महासमुंद | महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने दो अलग –अलग जगहों से अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | ये तीनों कोरबा के निवासी हैं जो इसे ओडिशा से ला रहे थे |
सरायपाली पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर ओडिशा से सरसीवा की ओर आ रहे हैं | सूचना पर सरसीवा रोड काशी पाली चौक पर संदिग्ध आ रहे मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी ली गई एवं पूछताछ की गई |
मोटरसाइकिल सवार इन लोगों में से एक ने अपने नाम ईश्वरी यादव पिता कौशल प्रसाद यादव साकिन वार्ड नंबर 27 रामनगर थाना मानिकपुर कोरबा और दूसरे ने पंकज सिंह पिता स्वर्गीय राकेश सिंह जाति साकिन आईटीआई रामपुर थाना रामपुर जिला कोरबा बताया |
तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में ROxx cool – c 350नग सिरप की.38500 रूपये Recodel 100 ml 75 नग सिरप कीमती 10350 रूपये सीरप 02 नग मोबाईल को जब्त किया गया|
इसी तरह सूचना पर बस स्टैंड सरायपाली में दबिश देकर एक व्यक्ति काले रंग के बैग लेकर बस का इंतजार करते हुए संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया | उससे उसके काले रंग के बैग में Pentazonic Lactate injection IP – 01ml इंजेक्शन 450 नग कीमती 10,908 मिला |
आरोपी ने अपना नाम पता त्रिपुरारी साहू पिता स्वर्गीय शत्रुघन साहू साकिन ग्राम डिंगापुर संस्कार भारती स्कूल के सामने थाना रामपुर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का होना बताया|
तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया|
यह रही टीम
उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, एएसआई सोनचंद डहारिया, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े , मानवेंद्र ढीढ़ी ,राकेश कुमार, राहुल वर्मा , अमित जयसवाल, सरफुद्दीन अंसारी ।