पिथौरा| महासमुंद जिले की साँकरा पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर निकले जांजगीर जैजैपुर के 3 तस्कर को छत्तीसगढ़ सीमा पर गिरफ्तार किया है | उनके पास से 5 किलो गांजा बरामद कर जब्त किया गया| आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार साँकरा संत अन्ना स्कूल चौक के पास सांकरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान बसना की ओर से आ रहे दो मोटर सायकल में सवार 3 व्यक्ति गाड़ी मोड़कर भागने लगे। संदेह के आधार पर दौड़ाकर पकडा गया।
पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम महेंद्र उर्फ राजू पिता सहदेव ,राजकुमार पिता हेमंत साहू ,राम मिलन पिता खेदू राम यादव सभी निवासी जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चम्पा छत्तीसगढ़ का बताया । उनके मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर एक बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 5 पैकट में 05 किलो कीमती 50000 रुपये का पाया गया|
पूछताछ में तीनों ने ओडिशा से सांकरा होते हुए अपने घर जैजैपुर गाँजा ले जाना बताया । आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उनके कब्जे से 05 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 50000 रुपये, दो मोटरसाइकिल कीमत 70,000 रुपये का तथा 02 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती 12,000 रुपये का जुमला कीमती 127,500 रुपये का जब्त कर थाना साँकरा में अपराध कायम कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया ।