पिथौरा| महासमुन्द जिले की सांकरा पुलिस ने एक कार से ओडिशा के 3 तस्करों को 103 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है| गांजा को कीमत 2 लाख से ज्यादा आंकी गई है|
महासमुन्द जिले की सांकरा पुलिस द्वारा वरना कार में तीन सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 103 किलोग्राम कीमत कोई 206000 रूपये को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
सांकरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झगरैंनडीह टोल नाका के पास रूटीन चेकिंग की जा रही थी| चेकिंग के दरमियान बसना की ओर से एक सफेद रंग कार क्रमांक CG07 M7077 आते दिखा जिसे रोका गया।
कार में तीन ब्यक्ति बैठे मिले पूछताछ करने पर हड़बड़ा कर ,कार से भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गई।
कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में तीन सफेद रंग की प्लाटिक बोरी के अंदर 103 पैकेट में 01 क्विंटल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
आरोपी टंकधर नाग उर्फ अमित पता झारफठामुड़ा (जुंबा) थाना बेलपडा थाना बलांगीर ओडिशा उमाकांत सगड़िया पता ग्राम नीलाधर(कासडा) थाना पाईकमाल जिला बरगढ़ ओडिशा एवम रमेश बरिहा पता ग्राम केदोबहाल(दमईपाली) थाना लरभा ओडिशा का निवासी बताया ।
आरोपियों को पूछताछ करने पर गांजा को ओडिशा से छत्तीसगढ में खपाने हेतु तस्करी करना बताया| आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS ACT के तहत थाना सांकरा में विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
यह रही टीम
उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी थाना सांकरा, सउनि0 राजेन्द्र भोई, रविन्द्र साहू, आरक्षक – रमाकांत साहू जितेंद्र बाग़, दिलीप पटेल, राजेश प्रधान, मदन निषाद चालक आरक्षक कमल साहू व अन्य थाना सांकरा स्टाफ
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा