छत्तीसगढ़ –ओडिशा सरहद पर 16 नक्सली मारे गये

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ओडिशा सरहद पर हुए मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली मारे जा चुके हैं. गरियाबंद डीआरजी, ओडिशा की एसओजी, कोबरा की 207 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने यह कार्रवाई की. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद और शव बरामद किए गए हैं.

रायपुर| छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ओडिशा सरहद पर हुए मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली मारे जा चुके हैं. गरियाबंद डीआरजी, ओडिशा की एसओजी, कोबरा की 207 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने यह कार्रवाई की. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद और शव बरामद किए गए हैं. इसमें कई हार्डकोर नक्सली शामिल है. इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है. मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें सोमवार को भी इसी स्थल पर दो नक्सली मारे गए थे.

पुलिस के मुताबिक गरियाबंद के मैनपुर थाना इलाके  के कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में 20 जनवरी की सुबह 8:30 बजे से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था. इस ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की 10 टीमें शामिल हैं. जिनमें तीन एसओजी, दो छत्तीसगढ़ पुलिस (ई-30) और पांच सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं. ऑपरेशन की शुरुआत के कुछ ही समय बाद माओवादियों से गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की.

पुलिस को गरियाबंद के जंगलों में बड़े नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर करीब 1000 जवानों की टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया था. बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ने इसे जवानों की बड़ी कामयाबी बताया और कहा नक्सल मुक्त देश की दिशा में ये बड़ा कदम है.

Chhattisgarh-Odisha borderNaxalites killedछत्तीसगढ़ –ओडिशा सरहदनक्सली मारे गये
Comments (0)
Add Comment