कोरोना दहशत के बीच हाथियों की आमद

5 वयस्क एवम एक छोटा हाथी अभी पिथौरा देवपुर रेंज के सीमावर्ती जंगल में मौजूद

 

महासमुंद |  महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में कोरोना की दहशत के बीच हाथियों की आमद ने भी एक बार फिर नींद उड़ा दी है| किशनपुर में कल रात 6 हाथियों के दल ने खेतों की रबी फसल को भी नुकसान पहुँचाया|

रेंजर एस आर निराला के अनुसार 5 वयस्क एवम एक छोटा हाथी अभी पिथौरा देवपुर रेंज के सीमावर्ती जंगल में मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक बच्चा सहित कुल 5 हाथियों का दल किसनपुर बांध में पानी पीते ग्रामीणों ने देखा था।

इसके बाद ये सभी हाथी नगर के समीप ग्राम भिथिडीह की ओर बढ़ गए।वहां लगी हरी भरी रबी फसल को रौंदते हाथी आगे रामपुर नर्सरी की ओर बढ़ गए।

स्थानीय वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला ने बताया कि हाथी संख्या में 6 थे।वे स्वयम ही पानी पी कर देबपुर परिक्षेत्र के जंगल की ओर बढ़ गए है। क्षेत्र के वन अधिकारी हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए हैं ।

ग्राम किसनपुर के सरपंच कमलेश बारीक ने बताया कि विगत वर्ष तीन हाथी आये थे जिसमें एक कि मौत विद्युत करंट लगने से हो गयी थी।

स बार हाथी ग्राम के समीप ही बांध से पानी पीकर आगे बढ़ गए है।

ग्राम के लोगो को समझाइस दी गयी है कि कोरोना एवम हाथियों की आमद के कारण कोई भी ग्रामीण आवश्यक कार्य के बगैर घर से बाहर ना निकले।

#हाथियोंInflow of elephants amidst corona panicआमदकोरोना
Comments (0)
Add Comment