बस्तर में भाजपा नेता रतन दुबे की नक्सल हत्या

बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा में  भाजपा  विधानसभा प्रभारी और जिले के उपाध्यक्ष श्री रतन दुबे  की नक्सलियों ने हत्या कर दी.

जगदलपुर|  बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा में  भाजपा  विधानसभा प्रभारी और जिले के उपाध्यक्ष श्री रतन दुबे  की नक्सलियों ने हत्या कर दी.

भाजपा नेता रतन दुबे आज चुनाव प्रचार के लिए कौशलनार निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी. फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

इस घटना पर भाजपा भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने एक्स पर कहा है

 

भाजपा ने कहा है, चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है इस कांग्रेसी कुशासन से लड़ने वाले हर एक भाजपा नेता और कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग बढ़ती जा रही है. कांग्रेस शासन की शह पर नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत दिखाते हुए नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष श्री रतन दुबे जी की निर्मम हत्या कर दी. कांग्रेस सरकार राजनीति के निम्न स्तर पर है. श्री रतन दुबे जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिजनों के साथ भाजपा सदैव है.

बता दें इसके पहले  20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव मोहला मानपुर के सरखेड़ा गांव में घर घुसकर भाजपा नेता बिरझू तारम की गोली मारकर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.  छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के वोट डाले जायेंगे.

 

bastarBJP leader Ratan DubeyNaxal Murderनक्सल हत्याबस्तरभाजपा नेता रतन दुबे
Comments (0)
Add Comment