झाड़ियों में खुला बदन फेंक गई माँ, रोते मिली नवजात  

महासमुन्द जिले के बसना थाना इलाके में एन एच 53 के किनारे आज सुबह झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली| राहगीरों ने बच्ची को वहां से निकाला और पुलिस को सूचना दी| पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल जाकर बालिका को बसना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया|

बसना| महासमुन्द जिले के बसना थाना इलाके में एन एच 53 के किनारे आज सुबह झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली| राहगीरों ने बच्ची को वहां से निकाला और पुलिस को सूचना दी| पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल जाकर बालिका को बसना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया|

मिली जानकारी के मुताबिक बसना थाना इलाके में एन एच 53 स्थित एक ढाबा के पास रोने की आवाज सुन राहगीर जब छोटी-छोटी झाड़ियों के बीच पहुंचे तो एक नवजात को बिलखता पाया|
एक मां अपने महज दो सप्ताह के बच्चे को छोड़ गई थी। राहगीरों ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना दी। पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल घटना स्थल जाकर उक्त   नवजात को बसना अस्पताल पहुँचाया और उसे बसना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार नवजात बच्ची लगभग 20 दिन की है, और स्वस्थ है|

बसना पुलिस ने मीडिया को बताया कि उक्त बच्ची को बसना स्वास्थ्य केंद्र से महासमुंद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

वहीँ बसना पुलिस नवजात की माँ की तलाश में जुट गई है|
बहरहाल राहगीरों के कारण एक दुधमुंही नन्ही जान बच गई| आवारा कुत्ते या जंगली जानवर उसकी जान ले सकते थे|  बसना स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में बच्ची को जिला अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है।

 

#झाड़ियों#नवजात बच्चीBushesmother thrownnewborn weepingबसना
Comments (0)
Add Comment