भिलाई | नंदिनी नगर शासकीय कालेज के प्रभारी प्राचार्य ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार कॉलेज के तीनों सहायक प्राध्यापक की जमानत याचिका अदालत ने ख़ारिज कर दी | इन तीनों पर प्रताड़ना का आरोप है जिसके कारण प्राचार्य भुनेश्वर नायक ने फांसी लगा ख़ुदकुशी कर ली |
रिमांड पर जेल भेजे गये नंदिनी नगर शासकीय कालेज के सहायक प्राध्यापक प्रशात कन्नोजे पिता मेधनाथ कन्नोजे राजनांदगांव, ढालेश कुमार पटेल पिता भोजराम पटेल नंदिनी नगर जिला दुर्ग, प्रेमेन्द्र कुमार उपाध्याय पिता रामेश्वर उपाध्याय समता कालोनी रायपुर ने दुर्ग जिला अदालत राजेश श्रीवास्तव के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था |
स्व. भुनेश्वर नायक के परिजनों के वकील राजकुमार तिवारी ने बताया कि आज सुनवाई के बाद जज राजेश श्रीवास्तव ने जमानत आवेदन ख़ारिज कर दिया | कोर्ट ने गिरफ्तारी के बाद इन तीनों आरोपी सहायक प्राध्यापकों को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर 28 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया था |
deshdigital ने इस आत्महत्या को लेकर आत्महत्या का अमरबेल शीर्षक से डॉ. लखन चौधरी का लिखा कई किस्तों में आलेख प्रकाशित किया था |
- आत्महत्या का अमरबेल: प्रोफेसर एवं प्राचार्य पर गैर-शैक्षणिक कार्यों का बढ़ता बोझ
- आत्महत्या का अमरबेल: विवेचना एवं पड़ताल की दरकार
- आत्महत्या का अमरबेल: राजनीति का अखाड़ा बनते जा रहे हैं महाविद्यालय
- आत्महत्या का अमरबेल: महाविद्यालयों में ’नैक’ ग्रेडिंग का लगातार बढ़ता दबाव
- आत्महत्या का अमरबेल: जीवन जीने के ’एप्रोच’ बदलिए
बता दें नंदिनी नगर शासकीय कालेज के प्रभारी प्राचार्य भुनेश्वर नायक की ख़ुदकुशी मामले में 5 माह बाद 14 मार्च को इन तीनों सहायक प्राध्यापकों की गिरफ्तारी हुई थी |
पढ़ें : नंदिनी कालेज प्राचार्य ख़ुदकुशी, 3 सहायक प्राध्यापक गिरफ्तार