भिलाई। मेडिकल इंट्रेस नीट की परीक्षा देने धमतरी से दुर्ग जिले के प्रगति नगर, रिसाली भिलाई में अपने रिश्तेदार के घर आई छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई| छात्रा कपड़ा सूखाने के दौरान करंट की चपेट में आ गई|
जानकारी के अनुसार, धमतरी निवासी 21 बरस की पायल गंगेले नीट की परीक्षा देने के लिए रिसाली प्रगति नगर अपने रिश्तेदार के घर आई थी| यहां कपड़ा सुखाते समय करंट की चपेट में आने से बेसुध हो गई| परिजन जब तक अस्पताल लेकर पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| नेवई पुलिस घटना की पुलिस जांच कर रही है|
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीते 3 दिनों से बारिश हो रही है | बारिश में अर्थिंग तार से करंट की अक्सर कई घटनाएँ होती हैं | हाल यह की कई घरों से बिजली खम्बे सटे होते हैं जो इस तरह के हादसों को न्योता देते हैं |
हाल ही में महासमुंद जिला मुख्यालय में ही नानी और नातिन की इसी तरह करंट से मौत हो गई |महासमुंद जिले के बसना में ही कल शाम करंट से एक बच्चे की मौत हो गई | परिजनों के मुताबिक बालक खेलते-खेलते बिजली खम्भे के अर्थिंग तार को छुआ और चिपक गया|