छत्तीसगढ़: धमधा ओवरब्रिज पर ठोकर मारने के बाद ट्रक बाइक समेत गिरी, 4 मौतें

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई | धमधा ओवरब्रिज पर ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मारी और सभी फ्लाईओवर से गिर गए | बाइक सवार मृतक दुर्ग के निवासी हैं | ट्रक में ड्राइवर की लाश  बुरी तरह फंस गई जिसे बाहर निकला गया |

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई | धमधा ओवरब्रिज पर ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मारी और सभी फ्लाईओवर से गिर गए | बाइक सवार मृतक दुर्ग के निवासी हैं | ट्रक में ड्राइवर की लाश  बुरी तरह फंस गई जिसे बाहर निकला गया |

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात दुर्ग की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक  धमधा ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे। सामने से आ रही ट्रक  ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया।  फिर  सवार समेत बाइक और ट्रक फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे गिर गया।

बताया  गया कि बेक़ाबू ट्रक करीबन 15 से 20 मीटर तक रेलिंग तोड़ते हुए ओवरब्रिज के नीचे खड़े पिकअप वाहन  पर जा गिरा।

घटना में बाइक सवार तीनों ही युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी युवकों की शवों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि नीचे गिरने से ट्रक एवं पिकअप वाहन बुरी तरह से फंस गए थे।  4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने  ट्रक में बुरी तरह से फंसे ट्रक ड्राइवर की लाश  को बाहर निकाला ।

मृतकों  की पहचान  अमन, साहिल और तौशिफ तकिया पारा दुर्ग के रूप में की गई है |

बता दें तेज रफ़्तार हादसों का बड़ा सबब बना हुआ है, खासकर राष्ट्रिय राजमार्गों पर | बाइक पर  दो से ज्यादा सवार और हेलमेट न पहनना से जान जा रही है | अभी कुछ ही दिन पहले महासमुंद NH-53 पर  तेज रफ़्तार से इसी तरह 3 युवकों की जानें गई थीं |

महासमुंद: NH-53 पर बाइक ट्रेलर के पीछे टकराई, सवार 3 युवकों की मौत

 

4 deaths4 मौतेंChhattisgarhdhamdha overbridge stumbledtruck fell along with bikeछत्तीसगढ़ट्रक बाइक समेत गिरीठोकरधमधा ओवरब्रिज
Comments (0)
Add Comment