दुर्ग| दुर्ग जिले के पाटन इलाके में एक ही घर के 5 लोगों के शव मिले हैं। बाप-बेटे की लाश जहां एक ही रस्सी से लटक रही थी। वहीं मां और दो बेटियों के जले हुए शव घर के पास मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि महिला और दोनों बेटियों की हत्या के बाद बाप-बेटे ने खुदकुशी की है।
पुलिस के अनुसार पाटन थाना इलाके के बठेना गाँव में रामवृक्ष गायकवाड़ नामक ग्रामीण गांव से कुछ दूरी पर बाड़ी में ही मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। घर में उसकी पत्नी जानकी बाई बेटा संजू और बेटियां ज्योति व दुर्गा थे।
रामवृक्ष के भाई ने उनके तीनों मोबाइल नंबर पर कॉल लगाया, लेकिन सभी स्विच ऑफ थे। इस पर उसने गांव के लखन वर्मा को देखने भेजा| लखन पहुंचा तो बाप-बेटे का शव लटका था।
लखन ने आसपास के लोगों को बताया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतारा।
इस बीच किसी ने पैरावट में भी लाश पड़े होने की जानकारी दी । पुलिस वहां पहुंची तो तीन महिलाओं के जले हुए शव मिले। उनकी शिनाख्त रामवृक्ष की पत्नी और बेटियों के रूप में हुई है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि कर्ज से परेशान रामवृक्ष व उसके बेटे ने तीनों की हत्या की होगी और फिर खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी।
महिलाओं की हत्या कैसे की गई है, इस संबंध में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।